गुरुवार, 3 दिसंबर 2015

अवश्य जानिए

अवश्य जानिए 

II जीव हमारी जाती है ,मानव धर्म हमारा Iहिन्दू , मुस्लिम , ईसाई धर्म नहीं कोई न्यारा II
१- ब्रह्मा ,विष्णु, महेश के माता पिता कौन हैं ?
२- शेरावाली माता दुर्गा [अष्टांगी,प्रकृति ]का पति कौन है ?
३- हम को जन्म देने व मरने में किस प्रभु का स्वार्थ है ?
४- ब्रह्मा ,विष्णु ,महेश किसकी भक्ति करते है
५- पूर्ण संत की पहचान क्या है ? एवं पूर्ण मोक्ष कैसे मिलेगा ?
८-किसी भी गुरु की शरण में जाने से मुक्ति संभव है या नहीं ?
९- तीर्थ, ब्रत , तर्पण , एवं श्राद्ध निकालने से लाभ है या नही ?
१०- श्री कृष्ण काल नही थे फिर गीता बाला काल कौन है ?
११- श्री नानक देव जी के सद्गुरु कौन थे ?
१२ - नानक देव जी ने क्या नाम पहचान बताई है परमेश्वर की ?
१३- कौन तथा कैसा है ?कहाँ रहता है ? कैसे मिलता है ?किसने देखा है पूर्ण परमात्मा ?
१४- समाधी ,अभ्यास (meditation),राम ,हरे कृष्ण ,हरिओम ,हंस तीन व पांच नामो तथा वाहे गुरु आदि -२ नामो के जाप से सुख एवं पूर्ण मुक्ति संभव है की नही ??
१५- वह गायत्री मन्त्र कौन सा है जिसका जाप करने को वेदों में आदेश है ?
१६- मृत्युलोक से सदैव के लिए मुक्त हो चुकी महान आत्माओ जैसे नानक देव जी , गरीब दास जी आदि ने व्रह्म गायत्री मन्त्र के साथ कौन सा सतनाम और सार नाम जाप किया जिससे वो पूर्ण मुक्त हुए ????
सभी प्रश्नों के उत्तर जानिए प्रमाणों सहित प्रतिदिन अवश्य देखिये संत रामपाल जी महाराज के अमृत वचन ""साधना टीवी० चैनल पर
रात्रि 7:40 pm से 8:40pm तक
और ज्ञान गंगा बुक पढिये
नोट - "ज्ञान गंगा " पुस्तक निः शुल्क मांगने के लिए आप हमे अपना पूरा नाम पता निम्न नम्बरों पर sms कर सकते है
8222880541,8222880542, 8222880543
www.jagatgururampalji.org

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें