सोमवार, 9 मई 2022

पवित्र सर्व धार्मिक ग्रंथ परमेश्वर को किस नाम से पुकारकर महिमा गा रहे है ?

पवित्र सर्व धार्मिक ग्रंथ परमेश्वर को किस नाम से पुकारकर महिमा गा रहे है ?

 उत्तर

सच्चे ग्रंथ सच कह रहे है , परमेश्वर को कविर कहकर महिमा गा रहे है,।

लेकिन ब्रह्म की त्रिगुण माया शक्ति के अज्ञान से भ्रमित मूर्ख जन समुदाय केवल बकवाद किया ही करता है , असँख्य प्रमाण देखने के बाद भी ये नरक के कीड़े समझ नही पाते और मानव जीवन बर्बाद कर नरक जाकर ही संतुष्टि पाते है, यह पवित्र शास्रो का वचन है।**************100%**************

देखिये सबूत परमेश्वर का नाम कविर होने के, वो परमेश्वर अपनी इच्छा से जब चाहे इस मृत्यलोक मे आकर अपनी सच्चाई बताता है...क्योकि मनुष्य त्रिगुण माया शक्ति के अज्ञान से सब भूल बैठा है और नीच कर्मो में लिप्त है उसी का समाधान करने परमेश्वर इस लोक आते है.....

ऋग्वेद मण्डल नं 9 सूक्त 96 मंत्र 17

ऋग्वेद मण्डल नं 9 सूक्त 96 मंत्र 18

ऋग्वेद मण्डल नं 9 सूक्त 96 मंत्र 19

ऋग्वेद मण्डल नं 9 सूक्त 96 मंत्र 20

ऋग्वेद मण्डल नं 10 सूक्त 90 मंत्र 3

ऋग्वेद मण्डल नं 10 सूक्त 90 मंत्र 4

ऋग्वेद मण्डल नं 10 सूक्त 90 मंत्र 5

ऋग्वेद मण्डल नं 10 सूक्त 90 मंत्र 15

ऋग्वेद मण्डल नं 10 सूक्त 90 मंत्र 16

*****************************

यजुर्वेद अध्याय 19 मंत्र 26

यजुर्वेद अध्याय 19 मंत्र 30

यजुर्वेद अध्याय 29 मंत्र 25

*********************

सामवेद संख्या नं 359 अध्याय 4 खण्ड 25 श्लोक 8

सामवेद संख्या नं1400 उतार्चिक अध्याय 12 खण्ड 3 श्लोक 5

*********************************************

****

अथर्ववेद काण्ड नं 4 अनुवाक नं 1 मंत्र 1

अथर्ववेद काण्ड नं 4 अनुवाक नं 1 मंत्र 2

अथर्ववेद काण्ड नं 4 अनुवाक नं 1 मंत्र 3

अथर्ववेद काण्ड नं 4 अनुवाक नं 1 मंत्र 4

अथर्ववेद काण्ड नं 4 अनुवाक नं 1 मंत्र 5,6,7

***********************************

""""""""श्रीमद्भागवतगीता में प्रमाण""""""""

अध्याय 8 श्लोक 9

अध्याय 15 श्लोक 17

अध्याय 18 श्लोक 62,66

**********************

""""""""क़ुरान शरीफ में प्रमाण""""""""

सूरत फुर्कानि 25 आयत 52 से 59

****************************

""""गुरु ग्रंथ साहिब में प्रमाण""""

गुरुग्रंथ साहिब पृष्ठ नं 721 महला 1

गुरुग्रंथ साहिब के राग "सिरी"महला 1 पृष्ठ नं 24

गुरुग्रंथ साहिब राग आसावरी,महला 1 पृष्ठ नं 350,352,353,414,439,463,465

**************************************

"""""संतो की वाणी में प्रमाण"""""

"कबीर परमेश्वर जी"

ए स्वामी सृष्टा मैं, सृष्टि हमारे तीर।

दास गरीब अधर बसूं, अविगत सत्य कबीर।।

सोलह संत पर हमारा तकिया,गगन मण्डल के जिन्दा।

हुक्म हिसाबी हम चल आये,कटान यम के फंदा।।

हम है सत्यलोक के वासी,दास कहाये प्रगट भये काशी।

नहीं बाप ना माता जाये, अब गतिही से हम चल आये।।

******************************************

""""""गुरु नानक जी"""""'

यक् अर्ज गुफ्तम् पेस तो दर गोस कून करतार्।

हक्का(सत्त)कबीर करीम तू बेएब परवरदीगार।।

************************************ """""""संत दादू दास जी"""""""

कबीर कर्ता आप हैं,दूजा नाहिं कोए।

दादू पूरण जगत को,भक्ति दृढावत सोए।।

अबही तेरी सब मिटे, जन्म मरण की पीर।

स्वांस उस्वांस सुमिरले, दादू नाम कबीर।।

********************************

""""""""संत गरीबदास जी""""""'"

अनंत कोटि ब्रह्मण्ड का,एक रति नहीं भार।

सतगुरु पुरुष कबीर हैं,कुल के सृजनहार।।

अनंत कोटि ब्रह्माण्ड में बंदी छोड़ कहाये।

सो तो एक कबीर हैं जननी जने न माये।।

********************************

*बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज जी की जय*

**सत् साहेब जी**



देखिये जानिए सम्पूर्ण ब्रह्म ज्ञान तत्वदर्शन

परम् सनातन तत्बदर्शी सन्त द्वारा

 जनतंत्र टीवी सुबह 5:00 बजे से 6:00 बजे तक

 नेपाल 1 सुबह 6:00 बजे से 7:00 बजे तक

 श्रद्धा MH1 दोपहर 2:00 से 3:00 तक

 साधना टीवी शाम 7:30 से 8:30 तक

 सुभारती टीवी 8:00 से 9:00 तक

 शरणम टीवी रात्रि 8:00 से 9:00 तक




गीता जी का पवित्र ज्ञान किसने दिया ? देखिये सबूत कृष्णजी जीवनी से

जब श्री कृष्ण जी को पैरो में तीर लगा था उस अंतिम समय मे पांडवो से अंतिम वार्ता में अर्जुन के प्रश्न के जवाब में श्री कृष्णजी कहते है कि अर्जुन तेरे को गीता ज्ञान मैंने नही दिया, मेरे से ऊपर की कोई शक्ति है जो मेरे योग युक्त होने पर आती है ,उसने ही तुझे ज्ञान दिया और उसने तुझसे क्या कहा मुझे नही मालूम, मेरे जन्म से लेकर अब तक कि सारी लीलाएं उसी शक्ति ने की है, अब मै तुम्हे जो कह रहा हूँ वो करो... तुम्हे युद्ध से पाप बहुत ज्यादा हो गए है अब तुम राज्य त्यागकर हिमालय जाकर तप करते करते उम्र गुजार दो , शरीर गला दो, अतः सिद्ध है गीता जी मे ज्ञान श्री कृष्ण ने नही दिया उनसे ऊपर की शक्ति ब्रह्म ने दिया है और उसने गीता ञञ देते समय खुद को ब्रह्म व काल कहा है, और 1000 भुजा वाला स्वरूप दिखाया है जबकि कृष्ण अर्थात विष्णु जी चार भुजा वाले प्रभु है और बैकुंठ लॉकि में रहते है, गीता ञञ दाता ब्रह्म कृष्ण में आकर कहता है मैं ब्रह्म हूँ ,काल हूँ ब्रह्म लॉकि में रहता हूँ ,ब्रह्म लोक तक सभी लोक नाशवान है , प्रकृति मेरी पत्नी और उससे मैं तीन पुत्र रजगुण ,सतोगुण और तमोगुन पैदा किये है त् ईन तीनो गुणों रूपी माया ने संसार को अज्ञान में ढक रखा है, सच्चाई से दूर किया हुआ है, और संसार की दुर्गातु की हुई है, इत्यादि रहस्य देखने सुनने हेतु आप पुण्यात्मा रोज शाम साधना टीवी पर 7:3०बजे देखे खास प्रोग्राम और पॉपकॉर्न टीवी पर भी 7:30pm रोज शाम श्रद्धा टीवी पर दोपहर 2 बजे से रोज विजिट करे वेबसाइट पर supremegod.org पर

मंगाए पवित्र पुस्तक ज्ञान गंगा
घर बैठे बिलकुल फ्री में,पढ़िये और जीवन सफल बनाने की दिशा में कदम बढाईये
इस लिंक पर जाकर आपका फ्री पुस्तक के लिए ऑर्डर दर्ज करे :-  https://surveyheart.com/form/61a9112a217fcd738de1dcc5