सोमवार, 2 जनवरी 2017

पत्रकारिता का गिरता स्तर 2017 new big news


सतलोक आश्रम न्यूज़
2 जनवरी 2017
                   "पत्रकारिता का गिरता स्तर"
प्रिंट मीडिया द्वारा जान भुज कर समिति संयोजक का नाम ओर तत्त्व दर्शी संत रामपाल जी महाराज के नाम मॆ उलट फेर करना मीडिया की घटिया मानसिकता दर्शाता है ! जब कोई ओर संस्था इस प्रकार सेवा करती है तो यही प्रिंट मीडिया कार्यक्रम को बडा चढ़ा दिखाती है ! पर तत्त्व दर्शी संत रामपाल जी महाराज़ के अनुयाइयों द्वारा बिना दहेज बिना किसी आडम्बर के शादी की जाती है !जिसे रमैणि बोलते हैं ! केवल मात्र अपने परमेश्वर स्वरूप गुरु संत रामपाल जी को साक्षी मानकर, उन्ही की वाणी चलाकर 16 मिनट मॆ बंधन मॆ बँध जाती हैं दो आत्माये !

सरकार लाखो करोड़ों रुपये एडवर्टाइज पर खर्च कर रही है दहेज प्रथा से छुटकारा पाने के लिये ओर तत्त्व दर्शी संत रामपाल जी अपनी शिक्षा से अपने ज्ञान से इस बुराई को जड़ से ख़त्म करना चाहते हैं ! इन संत के अनुयाइयों द्वारा बिना दहेज बिना ड्कोस्ले बिना कोई खर्च के शादी की जाती है ! जब लड़की के माँ बाप को लड़की की शादी पर होने वाले खर्च की चिंता नहीँ होगी तो क्यू होगी भूर्ण हत्या ? स्वतः ही नारी जाती की इज्जत बडेगि ! इसलिए प्रिंट मीडिया इलैक्ट्रॉनिक मीडिया ओर सरकार को उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिये तत्त्व दर्शी संत रामपाल जी महाराज ओर इनके अनुयाइयों का........

इस लिंक पर जाकर देखें किस प्रकार से पत्रकारिता के उच्च मापदंड में भारी गिरावट आई है और लिंक पर जाकर लाइक,शेयर व कमेंट अवश्य करें
👇👇👇👇👇

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1295482310509304&id=912295662161306

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें