शनिवार, 16 मई 2015

skills

विज्ञान के अधिकतर अविष्कार अल्प शिक्षित व्यक्तियों ने किये ।

संसार का अधिकतर धन अल्प शिक्षित व्यक्तियों के पास है।


संसार के अधिकतर शिक्षित व्यक्ति अल्प शिक्षित व्यक्तियों के यहाँ 


नौकरी करते है।

संसार के अधिकतर शासक अल्प शिक्षित है।


आजादी के दीवाने भी अधिक शिक्षित नही थे।


परमात्मा जिन जिन को मिले उनकी संसारिक शिक्षा भी अधिक नहीं थी।


फिर अधिक पढ़े लिखे लोग किस बात का अभिमान करते है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें